फोटो- 05 दहा नदी पुल फोटो- 06 जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह(छोटी)पुराने पुल पर बदस्तूर जारी है बड़े वाहनों का परिचालन बाइक व ऑटो पलटने का जारी है सिलसिला खतरनाक बन गया है एप्रोच पथसीवान . लगता है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना कर इंतजार है. तभी तो दाहा नदी के बने नये पुल के पूरब तरफ बने एप्रोच पथ का निर्माण जैसे-तैसे किया गया है और उसका आधा हिस्सा भी क्षति ग्रस्त ही है. इसके कारण वहां आये दिन साइकिल, रिक्शा , बाइक व ऑटो रिक्शा आदि के पलटने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक वाकया शनिवार को देखने को मिला, जब यात्रियों से भरा ऑटो पलट गया और उस पर सवार चार लोग जख्मी हो गये, जिनको सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मालूम हो कि अंगरेजों के जमाने में बने पुराने पुल के सटे नये पुल का निर्माण कराया गया, ताकि पुराने पुल पर भारी वाहनों का आवागमन न हो. परंतु शहर से बाहर की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है. साथ ही एप्रोच पथ का निर्माण भी बेढं़गा हुआ है, जो समस्या का एक बड़ा कारण है. नये पुल का एप्रोच पथ और आगे बढ़ा कर जीरो लेवल पर मिलाने की आवश्यकता है. साथ ही पुराने पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद होना चाहिए. क्या कहते है डीएमसड़क का निर्माण एनएच के स्तर से कराया जाना है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग व नगर पर्षद को तलब किया जायेगा. जनता के हितों की रक्षा की जायेगी. संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी, सीवान
BREAKING NEWS
दाहा नदी पर बना एप्रोच पथ दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
फोटो- 05 दहा नदी पुल फोटो- 06 जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह(छोटी)पुराने पुल पर बदस्तूर जारी है बड़े वाहनों का परिचालन बाइक व ऑटो पलटने का जारी है सिलसिला खतरनाक बन गया है एप्रोच पथसीवान . लगता है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना कर इंतजार है. तभी तो दाहा नदी के बने नये पुल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement