18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में राहत, लेकिन रात में सता रही ठंड

सीवान : ठंड के कहर से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को धूप खिलने पर हल्की राहत महसूस की.पर शाम ढलते ही एक बार फिर मौसम की मार लोगों को ङोलनी पड़ी. लगातार पछुआ हवा के बीच कुहासे से जनजीवन प्रभावित हो गया है.अधिकतर लोगों को तीन दिनों तक ठंड की अप्रत्याशित मार ङोलनी पड़ी. […]

सीवान : ठंड के कहर से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को धूप खिलने पर हल्की राहत महसूस की.पर शाम ढलते ही एक बार फिर मौसम की मार लोगों को ङोलनी पड़ी. लगातार पछुआ हवा के बीच कुहासे से जनजीवन प्रभावित हो गया है.अधिकतर लोगों को तीन दिनों तक ठंड की अप्रत्याशित मार ङोलनी पड़ी.
शाम ढलते ही अचानक तेजी से पारा गिरने से लोगों की परेशानी मौसम बढ़ाता रहा. इस बीच मकर संक्रांति के बाद आमतौर पर लोगों का मानना है कि मौसम में बदलाव आता है. कई दिनों बाद बुधवार को धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि शाम ढलते ही एक बार फिर पारा गिरने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिनों में ठंड से हल्की राहत मिल सकती है.
फिलहाल मौसम की मार से जूझते लोग राहत के लिए अलाव जला कर आवश्यक इंतजाम करने में जुटे हैं.इन सबके बीच अब तक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पहल नजर नहीं हो रही है. शहर में मौजूद दोनों रैन बसेरा की प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है.ठंड के बीच ट्रेनों के विलंब से चलने तथा कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से यात्राी परेशान हो रहे हैं.
एक सप्ताह का तापमान (सेंटीग्रेड में)
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
7 जनवरी 21 09
8 जनवरी 21 09
9 जनवरी 18 12
10 जनवरी 16 09
11 जनवरी 16 08
12 जनवरी 19 08
13 जनवरी 19 08
14 जनवरी 23 08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें