21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्नी ने मीना को किया पराजित

फोटो 14- नयी प्रमुख मुन्नी देवी व अन्य.मामला रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव कापूर्व प्रमुख को मिले मात्र आठ मतनयी प्रमुख को मिले 15 मत रघुनाथपुर . रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख की कुरसी अंतत: पूर्व प्रमुख मीना देवी से छिन गयी. सोमवार को प्रशासनिक उद्घोषणा के साथ ही रघुनाथपुर पंचायत की बीडीसी सह प्रमुख प्रत्याशी मुन्नी […]

फोटो 14- नयी प्रमुख मुन्नी देवी व अन्य.मामला रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव कापूर्व प्रमुख को मिले मात्र आठ मतनयी प्रमुख को मिले 15 मत रघुनाथपुर . रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख की कुरसी अंतत: पूर्व प्रमुख मीना देवी से छिन गयी. सोमवार को प्रशासनिक उद्घोषणा के साथ ही रघुनाथपुर पंचायत की बीडीसी सह प्रमुख प्रत्याशी मुन्नी देवी को नया प्रमुख चुना गया़ मौके पर 25 बीडीसी सदस्यों में कुल 23 उपस्थित थे, जिनमें 15 सदस्यों ने मुन्नी देवी के पक्ष में वोट किया, जबकि आठ सदस्यों ने पूर्व प्रमुख मीना देवी के पक्ष में वोट किया. वहीं एक बीडीसी विदेश गये हैं व दूसरे बहस में उपस्थित नहीं हुए. इसके साथ ही एक माह से चल रही प्रमुख पद की उठा-पटक का पटाक्षेप हो गया़ नहीं आयीं विधायक की पत्नीरघुनाथपुर के विधायक विक्रम कुंवर की पत्नी सह फुलवरिया पंचायत की बीडीसी सुषमा देवी चुनाव के दौरान शामिल नहीं हुईं. इसके पहले भी वे अविश्वास की बहस में शामिल नहीं हुई थीं़ इस बाबत विधायक ने पांच दिनों पूर्व ही स्पष्ट कर दिया था कि मुझे क्षेत्रीय चुनाव की अपेक्षा अपने विधानसभा क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना है़चुनाव को ले प्रशासन दिखा सतर्कप्रमुख पद के चुनाव को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन काफी सतर्क दिखा. एसडीओ दुर्गेश कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी गुलाबचंद सहित आस-पास के प्रखंडो से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. वहीं पुलिस प्रशासन वज्र वाहन के साथ मुस्तैद दिखा. पूरा प्रखंड परिसर छावनी में तब्दील रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें