दरौदा (सीवान) : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बगौरा के बच्चे सोमवार को विद्यालय में चापाकल का पानी–पीने एवं मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया. ज्ञात हो कि रविवार को विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल में असामाजिक तत्वों को कीटनाशक डालते समय एक बच्चे ने देख लिया था.
घटना के बाद अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी थी. इसके बाद अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय से पानी–पीने एवं मिल डे मील खाने से मना कर दिया. सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुला, बच्चों ने अपना निर्णय प्रधानाध्यापक से कहा कि वे न तो चापाकल का पानी पीयेंगे न ही मिल डे मील खायेंगे.
इस कारण सोमवार को मध्याह्न् भोजन नहीं बना. घटना के दूसरे दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार घटना की जानकारी ले रहे थे. घटना के दूसरे दिन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी विद्यालय नहीं पहुंचीं, जिसको ग्रामीणों में आक्रोश है.
गौरतलब हो कि रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय, बगौरा में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो असामाजिक तत्वों ने चापाकल में कीटनाशक डाल कर फरार हो गये. शौच करने जा रहे एक युवक ने उनकी हरकत देख कर शोर मचाया, तब बगल के रसोइया धर्मनाथ माली ने चापाकल को चला कर देखा तो पानी में दरुगध दे रहा था. इसके बाद रसोइया ने ग्रामीणों व शिक्षकों को सूचना दी.
तब ग्रामीणों व शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. तब सिविल सजर्न चंद्रशेखर कुमार, थानाध्यक्ष रामज्ञा राय, पीएचडी के अधिकारी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा चापाकल को सील करने का निर्देश दिया. उसके बाद सिविल सजर्न एवं पीएचडी के अधिकारी ने पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि सारण जिले के मशरख प्रखंड के गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन खाने से 23 बच्चो की मौत के बाद दरौदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयो में मध्यान भोजन का बहिष्कार होने लगा है. तथा अभिभावक अपने बच्चे जीवन को लेकर चितिंत है.