17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 अज्ञात सहित 18 पर प्राथमिकी दर्ज

नौतन : नौतन के खलवां गांव में गुठनी थाना क्षेत्र के चिलमरवा हत्याकांड में आरोपित इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के घर कोर्ट नोटिस चस्पा करने गयी पुलिस टीम पर भाकपा माले के समर्थकों द्वारा हमला करने के मामले को पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में भाकपा […]

नौतन : नौतन के खलवां गांव में गुठनी थाना क्षेत्र के चिलमरवा हत्याकांड में आरोपित इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के घर कोर्ट नोटिस चस्पा करने गयी पुलिस टीम पर भाकपा माले के समर्थकों द्वारा हमला करने के मामले को पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में भाकपा माले के 40 अज्ञात सहित 18 भाकपा माले कार्यकर्ताओं को नामजद किया है.

घटना में घायल गुठनी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के लिखित बयान पर नौतन थानाकांड संख्या 104/2013 में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि इस हमले में नौतन थाने के सब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह व सिपाही अभिजीत कुमार तथा अभिषेक कुमार, गुठनी के थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह व गुठनी थाने का सैप का जवान नंदलाल घायल हो गये थे. सभी घायलों को इलाज के लिए नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुठनी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने अपने बयान में भाकपा माले के जिन कार्यकर्ताओं को नामजद किया है, उनमें इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा की पत्नी माया देवी, बालकेश्वर यादव, भूखल यादव, कन्हैया भगत, अरुण राम, उपेंद्र राम, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामजी यादव, सुदर्शन यादव व विनय कुमार यादव आदि के नाम शामिल हैं.

समाचार प्रेषण तक नामजद अभियुक्तों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. उधर घटना के बाद मैरवा के इंस्पेक्टर अवेधश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्र घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की.

आश्चर्य इस बात का है कि उक्त द्वय पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिले से कोई भी आला अधिकारी मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका है. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें