21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर अधिनियम के तहत 150 से अधिक वाहन जब्त

सीवान : मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में दो दिनों में जिला मुख्यालय के थाना क्षेत्रों में 150 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. इसमें अकेले नगर थाने ने जहां 70 से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान […]

सीवान : मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में दो दिनों में जिला मुख्यालय के थाना क्षेत्रों में 150 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है.

इसमें अकेले नगर थाने ने जहां 70 से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान किया, वहीं मुफस्सिल पुलिस ने 50 से अधिक वाहनों का चालान किया. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि नगर में आये दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं व अपराधियों के बढ़ते मनोबल के मद्देनजर इस विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है.

शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र में टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी चौक, बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़, स्टेशन रोड, रामराज्य मोड़, ओवरब्रिज व अस्पताल मोड़ आदि इलाकों में जहां दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गयी और वाहन पर सवार ट्रिपल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गोपालगंज मोड़, बीएसएनएल कार्यालय के सामने, ललित बस स्टैंड और केंद्रीय विद्यालय मोड़ पर वाहनों की चेकिंग की गयी.

इसी प्रकार महादेवा ओपी और सराय ओपी थाना क्षेत्र के इलाकों में भी क्रमश: थानाध्यक्ष मोहम्मद अकबर और थानाध्यक्ष जेके रविदास के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें