रघुनाथपुर (सीवान) : जिलाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देश पर गुरुवार को अंचलाधिकारी द्वारा हटाये अतिक्रमण के विरोध में माले ने शुक्रवार को मोरचा खोल दिया. प्रदर्शन करते हुए प्रखंड परिसर में नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीओ ने निरीक्षण कर नाला निर्माण व साफ–सफाई करने का निर्देश दिया.
बता दें कि रघुनाथपुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार ने रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में अभियान चला कर सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटवाया. अंचलाधिकारी के द्वारा अचानक की गयी कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा.
इधर, इस घटना के विरोध में शुक्रवार को पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने बाजार में प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. इस दौरान सीओ संजय कुमार ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे एसडीओ दुर्गेश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया.
उन्होंने चैनपुर बस स्टैंड के मार्ग के उत्तर मदन यादव को एक पलानी रखने का निर्देश दिया तथा बाजार से तालाब तक नाला की सफाई का निर्देश बीडीओ मो असगर अली को दिया. इस मौके पर थानाप्रभारी राधेश्याम रजक, एमओ बुद्धेश्वर पाठक, आनंद पुलिसनिरीक्षक गोरख राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
* पूर्व विधायक के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
* प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
* एसडीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण