सीवान : जीवीनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बलुआ टोला में शुक्रवार की अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में 35 वर्षीया विवाहिता द्वारा अपने छह वर्षीय मासूम बेटे के साथ केरोसिन छिड़ कर आत्मदाह कर ली.
घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसी महिला और उसके पुत्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया. महिला गर्भवती बतायी जा रही है. महिला की पहचान मुहम्मदपुर बलुआ टोला निवासी दिनेश प्रसाद की 35 वर्षीया पत्नी रीना देवी व उसका छह वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. मौत की इस घटना के बाद से गांव में सनसनी व्याप्त है.
वहीं दूसरी ओर मौत के इस मामले में मृतका के पति दिनेश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि महिला और उसके बेटे की मौत शॉट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने के कारण हुई है. समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष का बयान पुलिस द्वारा कलमबद्व नहीं किया गया था. जीवीनगर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि मौत के मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जीवीनगर थाना क्षेत्र के वसीलपुर निवासी स्व चंद्रिका प्रसाद की पुत्री रीना की शादी वर्ष 2004 में मोहम्मदपुर बलुआटोला निवासी दिनेश प्रसाद के साथ हुई थी. मृतका के भाई वर्मा प्रसाद की मानें तो शादी के बाद से ही उसे ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका के भाई वर्मा प्रसाद का आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी बहन व भांजे को आग लगा कर मार दिया है.
* सीवान के जीवीनगर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बलुआ टोला गांव की घटना
* मृतका के पति ने बताया, शॉट सर्किट से लगी आग के कारण हुई मौत
* मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर लगाया मां-बेटे को मार डालने का आरोप