गुठनी : चिलमरवा गोलीकांड में स्थानीय पुलिस को सफलता हाथ लगी है. उसने इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु दारोगा सह प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंहने गुप्त सूचना पर अभियुक्त माले समर्थक रामकिशुन राम उर्फ बैगु तथा उदयभान राम को चिलमरवा गांव से गिरफ्तार कर लिया.
उन्हें गुप्त सूचना मिली की दोनों दो बजे रात में घर आएं. उक्त सूचना पद दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने कहा, कि हम क्षेत्र के बदमाशों पर लगातार नजर बनाएं हुए है और भी नामजदों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.