दरौंदा़ थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी रामकृपाल प्रसाद की पत्नी तारा देवी ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद संख्या 3201/14 दायर कर अपने पुत्र सन्नी देओल (20 वर्ष) की हत्या की बात कही है़ तारा देवी ने छोटे प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार, कमलदेव प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार, लालदेव प्रसाद के पु़़त्र मिथिलेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है़ परिवाद में कहा गया है कि 6 अक्तूबर को ढोलकिया पुल के पास योजना बना कर हत्या करने की नीयत से डूबो दिया. पुलिस ने सात अक्तूबर को शव को बरामद कर यूडी केस दर्ज किया था तथा शव को परिजनों के सौंप दिया़महिला की छत से गिरने से मौतदरौंदा़ थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में एक बंदर के कारण एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पकवलिया निवासी धर्मेंद्र शुक्ला की पत्नी रीमा देवी ठंड से निजात पाने के लिए अपनी छत पर धूप में बैठी थी़ तभी अचानक एक बंदर ने उक्त महिला पर हमला बोल दिया, जिससे घबरा कर महिला छत के नीचे आ गिरी,जिससे उसकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, प्रदीप कुमार रोज, शिवकुमार राम, हरेंद्र यादव आदि ने मृतका के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया. अष्टयाम का हुआ समापनदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बह्म स्थान के परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सोमवार को संपन्न हो गया़ अष्टयाम में रामाछपरा, सिरसांव, दरौंदा, हाथोपुर, धनौती, हड़साटाली सहित दर्जन भर गांव की कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं. उसके बाद सैकड़ों बच्चों को बाल भोज कराया गया़
BREAKING NEWS
मां ने पुत्र की हत्या की जांच की लगायी गुहार
दरौंदा़ थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी रामकृपाल प्रसाद की पत्नी तारा देवी ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद संख्या 3201/14 दायर कर अपने पुत्र सन्नी देओल (20 वर्ष) की हत्या की बात कही है़ तारा देवी ने छोटे प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार, कमलदेव प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार, लालदेव प्रसाद के पु़़त्र मिथिलेश कुमार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement