18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 जनवरी को आयेंगे उपेंद्र कुशवाहा

सीवान. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार 16 जनवरी को जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें पूर्व विधायक ललन पासवान व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह शामिल रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी के लिए 30 दिसंबर को […]

सीवान. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार 16 जनवरी को जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें पूर्व विधायक ललन पासवान व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह शामिल रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी के लिए 30 दिसंबर को पत्रकार भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी.पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्नसीवान. नगर के वीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार पेंशनर समाज की सीवान शाखा का 34 वार्षिक अधिवेशन हुआ. इसकी अध्यक्षता सभापति अवध बिहारी शरण सिन्हा ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी ने किया. डीडीसी ने पेंशनर समाज को समाज की सेवा करने की सलाह दी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने पेंशनर समाज को हरसंभव सहायता देने का वचन दिया. मौके पर ब्रजदेव सिंह यादव,बागींद्र नाथ पाठक, रामजी सिंह ललन जी मिश्र, केदार प्रसाद, गिरीश मिश्र उपस्थित थे.गो रक्षा के लिए संतों ने निकाली प्रभातफेरीसीवान: बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के तत्वावधान में 18 दिसंबर से 28 दिसंबर देशव्यापी गो रक्षा अभियान का समापन गांधी मैदान में रविवार को हुआ. इसके पूर्व भक्तों द्वारा शहर में प्रभातफेरी निकली गयी, जो जेपी चौक होते हुए पुन:गांधी मैदान पहुंची. गो रक्षा के लिए नारे लगाये जा रहे थे. इस दौरान प्रवचन का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. संतों ने कहा कि शाकाहारी बनें तथा गो माता की जान की रक्षा करें. गो को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग संतों ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें