14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी आवासों में धड़ल्ले से हो रही बिजली की चोरी

सीवान : आम आदमी को कौन कहे, सरकारी आवास में रहने वाले लोग भी बिजली चोरी करने मे पीछे नही हैं. रविवार की देर संध्या कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, सेक्शन एक के कनीय अभियंता आदर्श कुमार व सेक्शन दो के कनीय अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में चलाये गये जांच […]

सीवान : आम आदमी को कौन कहे, सरकारी आवास में रहने वाले लोग भी बिजली चोरी करने मे पीछे नही हैं. रविवार की देर संध्या कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, सेक्शन एक के कनीय अभियंता आदर्श कुमार सेक्शन दो के कनीय अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान में श्रीनगर स्थित गंडक कॉलोनी में 19 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.

उन लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चार लाख 17 हजार 505 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें त्रिगुन पांडेय, उमेश चन्द्र झां, परवेज कुमार, विनोद ठाकुर, प्रदीप मुर्मू, राज किशोर, रशीद अहमद, आनंद कुमार पांडेय, कमलाकांत श्रीवास्तव, रामनरेश कुमार, ज्ञांती देवी, देवेंद्र कुमार भारती, शैलेश प्रसाद, गोपाल शर्मा,भरतचंद्र दास, मनोज कुमार उपाध्याय, गंगा देवी, नथुनी प्रसाद सत्येंद्र प्रसाद शर्मा शामिल हैं.

प्रत्येक पर विभाग द्वारा 21 हजार नौ सौ 84 रुपया 48 पैसे का जुर्माना लगाया गया है. बताते चलें कि जिले में बिजली चोरी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इससे विभाग को महीने में लाखो रुपये राजस्व की हानि हो रही है.

एक तरफ विभाग वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी जिले में बिजली चोरी की समस्या जस की तस बनी हुई है.

देहात की कौन कहे, शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों से लेकर संस्थाओं तक इसमे स्लिप्त हैं. इस संबंध में जिले के नये कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह का कहना है कि किसी भी कीमत पर बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जांच अभियान ससमय जारी रहेगा. उन्होंने इस संबंध में लोगों से विभाग को सहयोग करने की अपील की.

हुसैनगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के छपियां में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिजली विभाग के एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता और जेइ श्यामधर पांडेय पुलिस बल के साथ छपियां गांव में अवैध रूप से बिजली जला रहे चार व्यक्तियों को पकड़ लिया.

सभी आरोपितों पर स्थानीय थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपितों में अनिरुद्ध यादव, विशुनदेव चौधरी, शिवजी चौधरी और शारदा चौधरी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें