तरवारा: जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक मध्य विद्यालय डिहियां दीनदयालपुर परिसर में आगामी 28 दिसंबर को 11 बजे लोजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. इसमें मुख्य अतिथि वैशाली जिले के लोजपा सांसद रामा सिंह तथा प्रदेश अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शहनवाज कैफी शामिल होंगे.
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोजपा के प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम ने क्षेत्र के तरवारा बाजार, डिहियां, चांड़ी, पिपरा, भीमपुर , तेतहली, पेंगवारा, पचरुखी समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, महिला सेल के जिलाध्यक्ष रेणु देवी, लोजपा छात्र नेता अलसउद अहमद , संजीव प्रकाश समेत कई लोग मौजूद थे. सूचना नहीं मिलने पर होगा आंदोलन सीवान .
सदर प्रखंड के जमसिकरी गांव निवासी व भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने नगर पर्षद के लोक सूचना पदाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि एक नवंबर को सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना का जवाब अब तक नहीं मिला है. अगर वेपर लाइट के संबंध में सूचना नहीं दी, तो 21 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत भूख हड़ताल के माध्यम से की जायेगी.