बड़हरिया . परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने का असर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों पर पड़ा है. बुधवार को शिक्षक नेता जितेंद्र यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों से विद्यालय नहीं आने व हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.
मौके पर शिक्षक हरिवंश राय, शकील अहमद, राजाराम मांझी, उपेंद्र कुमार यादव, मुनीर आलम सहित दर्जन भर शिक्षक उपस्थित थे. वहीं बुधवार को शिक्षक नेता मेराज अहमद के नेतृत्व में 20 शिक्षकों का जत्था पटना में चल रहे आमरण अनशन में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुआ.