सीवान : सदर सांसद ओम प्रकाश यादव ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सांसद मद से निर्मित होने वाली तीन योजनाओं का शहर में शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े सात लाख की लागत से मजरुलहक बस स्टैंड पर यात्री शेड, नयी बस्ती व राजा सिंह कॉलेज के पास सड़क व नाले के निर्माण का शिलान्यास किया.
सांसद ने शुक्रवार को शहर के मौलाना मजहरुलहक बस स्टैंड में यात्री शेड का निर्माण, नयी बस्ती मोहल्ले में मूंगा लॉज से पूरब पीसीसी सड़क तक व राजा सिंह कॉलेज के पास तुलसी नगर में चंद्रमा पांडेय के घर से दिनेश तिवारी के घर तक पथ का मिट्टी व ईंटीकरण व नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया.
जिस पर क्रमश: 2,57,600, 3,22,700 व 1,66,000 रुपये खर्च होंगे. सभी कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल द्वारा कराये जायेंगे. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उनका भरसक प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हो और यहां के लोग खुशहाल रहें.
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आपके स्नेह का मैं जीवन पर्यन्त आभारी रहूंगा. इस मौके पर सहायक अभियंता चंद्र किशोर यादव, कनीय अभियंता कृष्ण प्रसाद, गीता बिहारी सहाय, राजू पाल, निलेश सिंह, आदित्य, दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह, राजकुमार सोनी, हीरालाल सोनी, पंकज कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.