सीवान : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इसके तहत बीपीएल परिवार की तीन वर्ष तक की बालिकाओं के लिए प्रति कन्या दो हजार रुपये की राशि जमा की जायेगी, जिसके बालिग होने पर परिपक्वता धनराशि का भुगतान किया जायेगा. इसके क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिले के सीडीपीओ, बीडीओ व एलएस को आवश्यक जानकारी दी गयी.
Advertisement
बालिकाओं के लिए फिर शुरू हुई कन्या सुरक्षा योजना
सीवान : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इसके तहत बीपीएल परिवार की तीन वर्ष तक की बालिकाओं के लिए प्रति कन्या दो हजार रुपये की राशि जमा की जायेगी, जिसके बालिग होने पर परिपक्वता धनराशि का भुगतान किया जायेगा. इसके क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष […]
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि गरीब कन्याओं के लिए यह एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसकी सफलता के लिए सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की जरूरत है. इस कार्य के लिए जिले में आइडीबीआइ बैंक को जिम्मेवारी दी गयी है. डीपीओ डॉ राजकुमार यादव ने बताया कि बैंक में सरकार द्वारा फिक्स डिपोजिट की धनराशि जमा करायी जायेगी. इसके लिए 23 दिसंबर को सभी सीडीपीओ अपने कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बुला कर उनको एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगी, जिससे योजना के अनुपालन में तेजी लायी जा सके. 29 व 30 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा पांच से 14 जनवरी तक फॉर्म जमा हो सकेंगे.
क्या है योजना
बीपीएल परिवार के 0 से तीन वर्ष तक की बालिकाओं को मिलेगा लाभ.
सरकार द्वारा उनके लिए दो हजार रुपये फिक्स डिपोजिट किये जायेंगे.
18 वर्ष की उम्र होने पर उसे परिपक्वता की धनराशि का भुगतान होगा.
आवेदन पत्र कन्या के माता-पिता द्वारा आंगनबाड़ी सेविका के पास जमा करना होगा.
आवेदन पत्र नि:शुल्क सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध है.
इसके लिए जिले के आइडीबीआइ बैंक को अधिकृत किया गया है.
आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर लगा कर सावधि जमा पासबुक का होगा वितरण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement