सीवान. नगर की भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा सीवान के सभा कक्ष में प्रभात कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल के मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सचिव डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अली असगर, डॉ. मधुसूदन प्रसाद, शिवनरेश सिंह, डॉ. कन्हैया शर्मा, डॉ. पीके शुक्ल, डॉ. एसएम रिजवी उपस्थित थे. कैदी सीखेंगे स्वरोजगार के गुणसीवान. मंडल कारा सीवान के कैदियों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के गुण सिखाये जायेंगे. इसकी जिम्मेवारी गैर सरकारी संगठन परफेक्ट विजन को जेल प्रशासन ने दी है. पहले चरण में 19 से 21 दिसंबर तक 40 कैदियों को त्रिदिवसीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मुखी योजनाओं से जुड़ने में अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा. उक्त बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव मनोज मिश्र ने दी. पाकिस्तान की घटना पर जताया शोक सीवान. भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपनारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के छात्रों को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतार दिये जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की.
मृत बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलि
सीवान. नगर की भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा सीवान के सभा कक्ष में प्रभात कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल के मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सचिव डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement