हसनुपरा (सीवान) : प्रखंड के उसरी, हसनपुरा तथा अरंडा के व्यवसायियों व ग्रामीणों ने नाला व सड़क की मांग तथा अतिक्रमण हटाने के लिए बाजार की दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर-सीवान व अरंडा-हसनपुरा मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे.
प्रदर्शनकारी सीओ और बीडीओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे. चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खां से बीडीओ की तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. इसे वरीय अधिकारियों ने शांत कराया.
आश्वासन नहीं हुआ पूरा
नाला, सड़क व अतिक्रमण हटाने की मांग न पूरी होने पर उसरी, हसनपुरा व अरंडा गांव निवासी ग्रामीण व व्यवसायी सड़क पर उतर आये. इससे दिन भर बाजार में सन्नाटा रहा. आश्वासन के बाद मांग न पूरी होने पर आक्रोशित ग्रामीण व व्यवसायी सीवान-चैनपुर मुख्य पथ को जाम कर धरने पर बैठ गये.
चक्का जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं मानें. ग्रामीण बीडीओ और सीओ को हटाने की मांग पर अड़े थे. यही नहीं वरीय अधिकारियों के नहीं आने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी. दोपहर में करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंचे एसडीओ दुर्गेश कुमार व डीएसपी अशोक कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
साथ ही ग्रामीणों व व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र इन समस्याओं से निजात दिला दिया जायेगा. इधर, धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पूरा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने वज्रवाहन भी घटनास्थल के समीप लगा दिया. इस दौरान सभी प्रमुख पार्टियों के नेता के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण व व्यवसायी उपस्थित थे.