25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड में पुलिस ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट ( सीवान पेज वन)

न्यायालय के रिमाइंडर के बाद पुलिस ने की पहलमंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के विरुद्ध हुई सुनवाईगवाह राजीव रोशन की हत्याकांड की कोर्ट ने पुलिस से मांगी थी रिपोर्ट सीवान. बहुचर्चित तेजाब कांड से संबंधित मामले में गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में सुनवाई हुई. तेजाब कांड […]

न्यायालय के रिमाइंडर के बाद पुलिस ने की पहलमंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के विरुद्ध हुई सुनवाईगवाह राजीव रोशन की हत्याकांड की कोर्ट ने पुलिस से मांगी थी रिपोर्ट सीवान. बहुचर्चित तेजाब कांड से संबंधित मामले में गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में सुनवाई हुई. तेजाब कांड के गवाह राजीव रोशन की हत्या के संबंध में सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट को सुनवाई के दौरान नगर थाने की पुलिस ने सौंपा. इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि एक सप्ताह बाद निश्चित की गयी. तेजाब कांड से संबंधित सत्र वाद संख्या 158/10 में साक्षी राजीव रोशन की हत्या से संबंधित कोर्ट ने नगर थाने से जो प्रतिवेदन मांगा था, उसे पुलिस ने विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में समर्पित किया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए अभिलेख पर रख लिया. चार दिसंबर को तेजाब कांड की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर न्यायालय ने पुलिस से राजीव रोशन की हत्या के संबंध में प्रतिवेदन मांगा था. राजीव रोशन की 16 जून को नगर थाने के डीएवी मोड़ के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. विशेष लोक अभियोजक के सहयोगी अधिवक्ता रघुवर सिंह ने बताया कि कुछ और कागजी सबूत न्यायालय में समर्पित करने हेतु समय की मांग की है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया. सुनवाई के समय न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह के अलावा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो उत्तम मियां व मो मोबिन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें