सीवान . अपराध पर अंकुश मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह पुलिस अधिकारी दंडित किये जायेंगे. ये बातें पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं. एसपी ने एक-एक कर थानावार मामलों की समीक्षा की और इस दौरान कई थानाध्यक्षों का जम कर क्लास लगाया. उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र निबटाने व ससमय केस डायरी समर्पित करने का आदेश दिया.
नगर इंस्पेक्टर को एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों में केस डायरी व सुपरविजन रिपोर्ट समर्पित करने को कहा, क्योंकि वहां काफी संख्या में मामले लंबित पड़े हैं. एसपी ने ठंड को देखते हुए विशेष चौकसी रखने एवं सघन पैट्रोलिंग व जांच अभियान चलाने का आदेश दिया. क्योंकि इस मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. थानाध्यक्षों को पैदल गश्ती एवं चौकीदारों से निश्चित तौर पर रात्रि गश्ती करने व दैनिक रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया.
साथ ही चिह्नित स्थानों व मुहल्लों पर विशेष निगरानी के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने चेहल्लुम पर्व को लेकर भी पूरी सतर्कता बरतने और इसकी तैयारी में जुट जाने को कहा.उन्होंने थाना स्तर एवं ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ महाराजगंज अवकाश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी समेत सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.