सीवान : श्रम संसाधन विभाग, पटना के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा ने अपने 29 जून, 2013 के एक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सीवान को सऊदी अरबिया में अनधिकृत रूप से रह रहे आठ सीवानवासियो के संबंध में सूचना देते हुए यह निर्देश दिया है कि इन आठों प्रवासी मजदूरो के संबंध में आवश्यक जानकारी 48 घंटे के अंदर प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय नयी दिल्ली व स्थानीय आयुक्त बिहार भवन नयी दिल्ली को उपलब्ध करायें, ताकि अनधिकृत रूप से रहे इन प्रवासी मजदूरों को स्थानीय सरकार से आपातकालीन प्रमाण पत्र निर्गत कराया जा सके.
जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले में हुसैनगंज परसौनी निवासी बेचू मांझी के पुत्र राजकिशोर मांझी, बड़हरिया थाना क्षेत्र के सोहावहथा महम्मदपुर निवासी दारोगा चौधरी के पुत्र जितेंद्र यादव, सीवान निवासी अजाज आलम, मो. मकसूद आलम, ब्रजकिशोर मांझी, कुलनगाद खां व जितेंद्र कुमार यादव एवं बड़हरिया थाने के लकड़ी दरगाह निवासी मो. आसीम शाह के पुत्र अजाज आलम वर्षो से सऊदी अरबिया में अनधिकृत रूप से रह रहे हैं. जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि इन आठों मजदूरो के संबंध में अगर उनके पास कोई जानकारी हो, तो वे जिलाधिकारी सीवान को सूचित करें.