21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म संसद व विराट संत सम्मेलन आज से

कला संस्कृति मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटनबड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ के प्रांगण में धर्म संसद व विराट संत सम्मेलन का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसका उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री करेंगे. बिहार में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में सभी चार पीठों के शंकराचार्य, जगद्गुरु महामंडलेश्वर, अखाड़ा परिषद के साधु, नागा […]

कला संस्कृति मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटनबड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ के प्रांगण में धर्म संसद व विराट संत सम्मेलन का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसका उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री करेंगे. बिहार में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में सभी चार पीठों के शंकराचार्य, जगद्गुरु महामंडलेश्वर, अखाड़ा परिषद के साधु, नागा साधु, वरिष्ठ संत आदि शामिल होंगे.क्या है कार्यक्रम का रूप रेखाचार दिसंबर – गुरुवार को धर्म संसद के तहत कला व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी मंच का उद्घाटन करेंगे. वहीं शाम को उनके नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें गायक नीतू कश्यप, पप्पू बिहारी, प्रियंका सिंह आदि की प्रस्तुति होगी.पांच दिसंबर – शुक्रवार को 11 बजे दिन में धर्म सभा होगी, जिसमें शारदा द्वारिका पीठ, ज्योतिष पीठ, गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य, भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी त्रृषेश्वरानंद, अखाड़ा परिषद के हठ योगी पंचजना अखाड़ा के निरंजन स्वामी, जगद्गुरु अनंताचार्य सहित कई महामंडेलेश्वर व वरिष्ठ संत शामिल होंगे.छह दिसंबर- शनिवार को कार्यक्रम का समापन समारोह होगा. साथ ही देश भर से पधारे साधु-संतों की विदाई होगी. इसकी जानकारी देते हुए धर्म संसद के आयोजक जगद्गुरु स्वामी पराशर जी महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम स्मरणीय व ऐतिहासिक है. उन्हंने कहा कि धर्म के उत्थान व कुरीतियों की समाप्ति के लिए ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें