18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक

सीवान. रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीवान की एक बैठक नगर के गांधी मैदान में हुई, जिसमें सेविका व सहायिका के मानदेय वृद्धि समेत 11 सूत्री मांगों के संबंध में चर्चा की गयी. इस बैठक में यूनियन द्वारा पटना में पांच दिसंबर को आयोजित होनेवाले धरना में शामिल होने का फैसला लिया गया. […]

सीवान. रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीवान की एक बैठक नगर के गांधी मैदान में हुई, जिसमें सेविका व सहायिका के मानदेय वृद्धि समेत 11 सूत्री मांगों के संबंध में चर्चा की गयी. इस बैठक में यूनियन द्वारा पटना में पांच दिसंबर को आयोजित होनेवाले धरना में शामिल होने का फैसला लिया गया. इस बैठक में जिला संयोजक पुष्पा पांडेय, जिला सचिव नइमा खातून, नसीमा खातून, पूनम श्रीवास्तव, शमा प्रवीण, विद्या देवी, अर्चना मिश्रा, अंजू सिन्हा, मीना राय, बेबी देवी आदि उपस्थित थे.पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठकसीवान. रविवार को पंचायत सेवकों की विभिन्न मांगों को लेकर सम्मेलन का शुभारंभ संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवीकांत आजाद ने किया. जिसमें पंचायत रोजगार सेवकों के समायोजन की मांग बुलंद की गयी. ऐसा नहीं करने पर संगठन देशरत्न की जन्म भूमि सीवान से प्रमंडलीय यात्रा शुरू करेगा. इस बैठक में संघ के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सनम हुसैन, अनिल, शैलेश कुमार, अरविंद, चंद्रिका, सूर्यदेव प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे.पैसा छिनने की प्राथमिकी दर्जनौतन (सीवान). थाना क्षेत्र के खलवां निवासी शैलेश राय ने गांव के हीं दया शंकर राय और तारकेश्वर राय पर मारपीट कर पांच हजार रुपये नगद व सोने का चैन छिनने का प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 154/14 दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार शैलेश के पिता ओमप्रकाश राय निकटवर्ती सोना नदी के किनारे पिंडदान कर रहे थे. इसी दौरान दान दक्षिणा के लिए शैलेश घर से पांच हजार नगद लेकर निकला. घर से पिंडदान स्थल जाने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें