18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा दे रहे विदेशों में पढ़नेवाले डॉक्टर

।। कृष्ण मुरारी पांडेय ।। सीवान : भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में सीवान ने पिछले डेढ़ दशकों में काफी अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इसे डॉक्टर्स डे की उपलब्धि ही मानें कि अच्छे एवं दक्षता प्राप्त चिकित्सकों की उपलब्धता आज मुख्यालय में हो चुकी है. सीवान में पिछले एक दशक पहले तक हालात यह थी […]

।। कृष्ण मुरारी पांडेय ।।
सीवान : भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में सीवान ने पिछले डेढ़ दशकों में काफी अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इसे डॉक्टर्स डे की उपलब्धि ही मानें कि अच्छे एवं दक्षता प्राप्त चिकित्सकों की उपलब्धता आज मुख्यालय में हो चुकी है. सीवान में पिछले एक दशक पहले तक हालात यह थी कि उच्च चिकित्सा के लिए गरीब मरीजों को राज्य अथवा देश की राजधानी जाना पड़ता था, लेकिन आज जिला मुख्यालय में बेहतर चिकित्सों की भरमार है.

इनमें से डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ एच के साह व डा धीरेन कुमार जैसे कुछ चिकित्सक तो ऐसे हैं जो विदेशों से डिग्री हासिल करने बाद भी सीवान जैसी छोटे जगहों में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त गरीब मरीजों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर छोटे-छोटे मुख्यालयों में सेवा देने वाले चिकित्सकों की भरमार है.

वर्तमान में सीवान जिले में सभी विभागों के अच्छे चिकित्सक उपलब्ध हैं. इनमें डॉ श्रीमती आरकिरण, डॉ रामाजी चौधरी, डॉ धीरेन कुमार, डॉ एचके साह, डॉ आबिद हुसैन, डॉ विनय कुमार शर्मा, डॉ एलबी चौधरी, डॉ स्मिता गुप्ता, डॉ वीएस चौहान, डॉ एके सिन्हा, डॉ ओपी सिंह, डॉ मो. इशरायल, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ शंकर सिंह, डॉ राधा शरण, डॉ केए नदीम, डॉ मुंतजीर, डॉ अमजद, डॉ भानूप्रताप सिंह,

डॉ इंद्रमोहन, डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ शरद चौधरी, डॉ केएम प्रसाद, डॉ एनके पांडेय, डॉ आरती रानी पांडेय, डॉ एके अनिल, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ लखीचंद प्रसाद, डॉ प्रजापति त्रिपाठी, डॉ एके राठौर ज्शामिल हैं. लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि जिले में बेहतर चिकित्सकों की मौजूदगी के बाद भी मरीज बिचौलियों के चक्कर में आकर झोलाछाप डॉक्टरों की सेवा लेने पहुंच जा रहे हैं और अकारण काल के गाल में समा जा रहे हैं.

* फिक्स हो विद्युत आपूर्ति का समय
सीवान में अनियमित विद्युत आपूर्ति ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है. घर के काम-काज तो प्रभावित हो ही रहे हैं, नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने से जेनेरेटर से 24 घंटे बिजली की सुविधा रोगियों को देने से अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिग होम में इलाज महंगे पड़ रहे हैं. इसका खामियाजा मरीजों को तो भुगतना पड़ता है, शहर के डॉक्टर भी इससे संतुष्ट नहीं हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि कब बिजली आयेगी और कब चली जायेगी, कुछ पता ही नहीं रहता. ऐसे में अगर ऑपरेशन चल रहा हो तो आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. अधिकतर डॉक्टरों का यह कहना है कि यहां सही मायने में सस्ते इलाज का माहौल नहीं है. सीवान में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उत्पन्न समस्याओं पर जब चिकित्सकों की राय प्रभात खबर ने जाननी चाही तो कई डॉक्टरों ने कई तरह की बातें कहीं.

* महंगा पड़ता है इलाज : डॉ धीरेन
नगर के जाने माने नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ अर्निश इएनटी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ धीरेन कुमार कहते हैं कि ऑपरेशन करना हो या मरीजों का चेकअप करना हो, सारा का सारा काम वैकल्पिक विद्युत ऊर्जा पर निर्भर रहता है. हॉस्पिटल अथवा नर्सिग होम के पास जेनेरेटर के आवास से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है.

* बिजली आपूर्ति का कोई टाइम नहीं : डॉ शंकर
सीवान जिले के बेस्ट फीजिशियन की श्रेणी में शामिल डॉ शंकर सिंह कहते हैं कि सीवान में तो बिजली आपूर्ति का तो कोई टाइम ही नहीं है. कभी-कभी तो 10 मिनट में विद्युत आपूर्ति 15 बार कटती है. बिजली जितनी भी देर मिले, उसका टाइम फिक्स हो.

* जेनेरेटर से बढ़ता है खर्च : डॉ इशराइल
नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद इशराइल कहते हैं कि नवजात शिशुओं में इन्कोवेटर और सेक्शन मशीन आदि जब लगाने की जरूरत होती है तो इसके लिए बिजली ही सबसे उपयुक्त होती है. नियमित आपूर्ति नहीं मिलने से जेनेरेटर से बिजली की सुविधा मुहैया कराने से यह सुविधा डॉक्टर और मरीज दोनों के लिए महंगी साबित होती है.

* 15 घंटे मिले बिजली : डॉ शरद
नेत्र रोग विशेषज्ञ व माइक्रोफेको सजर्न डॉ शरद चौधरी कहते हैं कि डॉक्टर्स डे पर कम-से-कम सरकार को यह निर्णय लेना चाहिए कि जिले वासियों को कम-से-कम 15 घंटे की नियमित आपूर्ति विद्युत की जरूर दी जाये. जिसका लाभ चिकित्सक के साथ-साथ दूर दराज से शहर में इलाज कराने आने वाले मरीजों को दिया जा सके और उन्हें सस्ता इलाज मुहैया कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें