सीवान : बकाया बिजली बिल वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत गुरुवार को तीन मोबाइल टावरों सहित 16 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया.
जिन टावरों का कनेक्शन काटा गया है, उनमें रामराज मोड़ स्थित आइडिया का टावर जिस पर चार लाख 55 हजार रुपये, महादेवा रोड़ स्थित एयरटेल का टावर जिस पर एक लाख 80 हजार रुपये व महादेवा रोड़ स्थित आइडिया का टावर जिसपर तीन लाख 25 हजार रुपये बकाया है,शामिल हैं.
वहीं 50 हजार रुपये से जयादा बकाया वाले 13 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काट दिया गया. इन 16 उपभोक्ताओं पर विभाग का 15 लाख 70 हजार रुपया बकाया है. शहरी एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिन उपभोक्ताओं का 50 हजार रुपये से जयादा का बकाया है, उनका विद्युत कनेक्शन युद्ध स्तर पर अभियान चला कर काटा जायेगा.
जबकि दूसरे चरण में जिन उपभोक्ताओं का 20 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है, उनका कनेक्शन काटा जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि यदि उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करेंगे, तो इन पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. बताते चलें कि विद्युत विभाग का निजी, सरकारी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अरबो रुपये बकाया है.