25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर से अज्ञात चोरों ने हजारों की बैटरी चुरायी

पचरुखी. थाना के गम्हरिया के सोना पीपर गांव स्थित वोडाफोन की एक टावर से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने साठ हजार की कीमत की डीजी बैटरी की चोरी कर लिया़ इस मामले में टावर के गार्ड पशुपति सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि जैसे ही […]

पचरुखी. थाना के गम्हरिया के सोना पीपर गांव स्थित वोडाफोन की एक टावर से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने साठ हजार की कीमत की डीजी बैटरी की चोरी कर लिया़ इस मामले में टावर के गार्ड पशुपति सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि जैसे ही टावर के गार्ड खाना खाने गये चोरों ने डीजी बैटरी की चोरी कर लिया़ बगौरा पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों को दिलायी गयी शपथफोटो़़़ 08 शपथ दिलाते बीसीइओ संजय कुमार वर्मादरौंदा. प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बगौरा पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सभी सात सदस्यों को शपथ दिलायी, जिसमें अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, कार्यकारणी समिति के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, इश्वर पासी, शंभु शर्मा, सत्यानंद मिश्र, प्रेम शर्मा, सोनी देवी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी़ इस दौरान बीसीइओ श्री वर्मा ने बताया कि बिहार सहकारिता अधिनियम नियमावली के तहत सरकार के आदेशों व सहकारी के निर्देश का पालन करते हुये. अपनी समिति की पूर्ण उन्नति व विकास के लिए सतत प्रयास करेगें़ इस मौके पर इस मौके पर प्रबंधक चंद्र भूषण श्रीवास्तव, मड़सरा पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, प्रमोद कुमार गिरि, संजय सावन, जैनुद्दीन सिद्दिकी, अनिल प्रसाद, मिथिलेश कुमार, मुन्ना दुबे, अनिल ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें