सीवान : मंडल कारा सीवान में गठित विशेष न्यायालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े चर्चित तेजाब कांड में साक्षी नीतीश राज का जिरह बचाव पक्ष की ओर से पूरा किया गया. तेजाब कांड से संबंधित सत्रवाद संख्या 158/10 में गुरुवार को विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने नीतीश राज का मुख्य परीक्षण कराया था.
जिसका दूसरे दिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन द्वारा जिरह पूरा किया गया.इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि तय की गयी है.इस मामले में पूर्व में गोशाला रोड निवासी चंदा बाबू के दो पुत्रों का अपहरण 16 अगस्त 2004 को हुआ था. जिसमें उनका सबसे बड़ा पुत्र रोशन राज चश्मदीद गवाह था.
जिसकी हत्या बाद में एक आपराधिक षडयंत्र के तहत गत 17 जुलाई को नगर के डीएवी मोड़ के पास गोली मार कर कर दी गयी थी. सुनवाई के समय बचाव पक्ष के अधिवक्ता उत्तम मियां, मोहम्मद मोबिन सहित कई अधिवक्ता न्यायालय मंे उपस्थित थे.