सीवान/हुसैनगंज : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. एक दिन पहले वह सिसवन-रघुनाथपुर बॉर्डर पर अधमरी हालत में मिला था.
बताते हैं कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी अशोक राम (30) पुत्र गुलाम चंद्र रघुनाथपुर व सिसवन बॉर्डर स्थित हरिनाथपुर गांव के चंवर में अधमरी हालत में मिला था. शौच के निकले ग्रामीणों ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. बता दें कि अशोक की हालत देख यह साफ प्रतीत हो रहा था कि उसे खसीट-खसीट कर मारा गया था,जब वह अचेत हो गया, तो उसे मरा समझ चंवर में फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.