भगवानपुर हाट : पैसे के लेन-देन को लेकर तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में हुई मारपीट को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों तरफ से चटकीं लाठियों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए एसपी के निर्देश पुलिस कैंप कर रही है.
घायलों को सदर अस्पताल व महाराजगंज पीएचसी में भरती कराया गया है. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर सकरी गांव में तीन दिन पहले विजय तिवारी से सत्यनारायण साह की पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट हो गयी थी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने सत्य नारायण साह के आवेदन पर दूसरे पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी.
शनिवार को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी,जिसमें एक पक्ष के सत्यनारायण साह, शंकर साह, मनोरमा देवी, रेखा देवी, हरेंद्र साह, सीताराम साह, रामनाथ साह व दूसरे पक्ष के विजय तिवारी, विनोद तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, अच्छू कुमार तिवारी घायल हो गये. मारपीट के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया.
मौके पहुंचे महाराजगंज इंस्पेक्टर बाबूलाल प्रसाद, थाना प्रभारी आशीष मिश्र व एसआइ दीनानाथ सिंह एसपी के निर्देश पर गांव में कैंप कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया था.
* घटना में एक दर्जन लोग घायल, तनाव
* भगवानपुर हाट के शंकरपुर सकरी गांव में हुई घटना
* एसपी के निर्देश पर गांव में पुलिस कर रही कैंप