पूर्णिया से चना सहित चोरी गये ट्रक को सीवान पुलिस द्वारा बरामद किये जाने के बाद बुधवार को पूर्णिया जिले की पुलिस सीवान पहुंची व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के साथ आये ट्रक के मालिक का आरोप था कि सीवान जिले के चैनपुर के रहनेवाले ट्रक ड्राइवर कृष्णा यादव व खलासी का ही ट्रक की चोरी में हाथ है.
बुधवार की रात पूर्णिया पुलिस ने चैनपुर में ड्राइवर कृष्णा यादव व उसके भतीजा को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की, लेकिन दोनों पकड़े नहीं जा सके. पुलिस को अंदेशा है कि ड्राइवर व खलासी ने ही 25 टन चना बेच दिया है तथा गैराज में उन्हीं लोगों ने गाड़ी का पेंट बदलने के लिए पेंटर को दिया है. पुलिस ने जब ड्राइवर व खलासी का फोटो पेंटर को दिखाया, तो पेंटर ने पहचान कर बताया कि दोनों ने ही गाड़ी को पेंट बदलने के लिए दिया है. पेंटर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गैराज के मालिक सहित दो को पूछताछ कर छोड़ दिया. पूर्णिया पुलिस ट्रक को पूर्णिया लेकर चली गयी.