नगर के डाक बंगला रोड स्थित बीइइडीआइ कॉलेज के विभिन्न विषयों में सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरित किये गये. पुरस्कार वितरित करते हुए नगर परिषद के सभापति हैदर अली ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ नहीं हो सकता. शिक्षा से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है. नप के उपाध्यक्ष निकेत कुमार डब्ल्यू ने कहा कि जो भी संस्थान उम्दा शिक्षा देती है, उसकी खुशबू खुद ब खुद छात्रों के बीच चली जाती है. लाइब्रेरी सायंस में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्र आरजू कमल पहले स्थान पर रहीं, जिसने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
दूसरे स्थान पर चंचल कुमारी एवं तीसरे स्थान पर अविनाश कुमार रहे. कंप्यूटर सायंस में 78.82 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक अंक लाने वाले अखिल, दूसरे स्थान पर साधना एवं तीसरे स्थान पर राजीव एवं अश्विनी प्रिया को पुरस्कृत किया गया. बीसीए प्रथम वर्ष में 76.75 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक अंक पाने वाले मनीष कुमार तथा दूसरे स्थान के लिए मो नसीमुद्दीन और तीसरे स्थान के लिए नीतीश कुमार को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक ईं सुनील कुमार ने कहा कि इस संस्थान को बैचलर इन लाइब्रेरी सायंस में विश्वविद्यालय ने 60 सीट आवंटित किया है. जिसमें फुल टाइम पाठ्यक्रम जारी है. छात्र इस विषय से डिग्री लेकर अपने जीवन को काफी आगे ले जा सकते हैं. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.