30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंहदार महोत्सव आज, कलाकार बिखेरेंगे जलवा

सिसवन : प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ धाम पर गुरुवार से होने वाले चौथे मेंहदार महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आज होने वाले मेंहदार महोत्सव राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. ऐतिहासिक महेंद्रानाथ मंदिर के कमलदाह […]

सिसवन : प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ धाम पर गुरुवार से होने वाले चौथे मेंहदार महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आज होने वाले मेंहदार महोत्सव राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. ऐतिहासिक महेंद्रानाथ मंदिर के कमलदाह सरोवर के पूर्वी भाग में स्थित मैदान में महोत्सव के लिए मंच व पंडाल निर्माण कराया गया है.

न्यास परिषद की ओर से 11 बजे निकाली जायेगी झांकी : मेहंदार महोत्सव की शुरुआत सुबह 11 बजे बाबा महेंद्रानाथ धार्मिक न्यास समिति के तत्वाधान मे शिव विवाह से संबंधित झांकी निकाल कर की जायेगी. न्यास परिषद के सचिव कर्नल नरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि झांकी बाबा महेंद्रानाथ मंदिर से निकलकर रामगढ़, नगई, मुबारकपुर, चैनपुर, बंगरे के बारी,भदौर, बलियाकोठी लौवारी होते हुए पुनः महेंद्रानाथ मंदिर पर समाप्त होगी. झांकी के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 5:00 बजे होगा.
महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : महोत्सव को लेकर महेंद्रानाथ मंदिर परिसर एवं आयोजन स्थल के करीब सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सूनील कुमार को मेला दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. 19 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की गयी है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग, चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें