दरौली : तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. इधर लगातार बारिश होने से सरयू नदी में आयी-सी आ गयी है. नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है.
Advertisement
दरौली में खतरे के निशान के करीब पहुंची सरयू नदी
दरौली : तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. इधर लगातार बारिश होने से सरयू नदी में आयी-सी आ गयी है. नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. एक दिन पहले नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 16 सेमी नीचे था, जो गुरुवार को चार सेंमी […]
एक दिन पहले नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 16 सेमी नीचे था, जो गुरुवार को चार सेंमी नीचे पहुंच गया. नदी के जल स्तर का उफान देख तटवर्ती इलाके के लोगों की नींद उड़ गयी है. लोग बारिश होने से ज्यादा चिंतित नहीं हैं. सरयू का जल स्तर एक बार फिर खतरे के निशान से चार सेमी नीचे हो जाने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. जिले के दक्षिणी क्षेत्र से गुजरने वाली सरयू नदी में जल स्तर का बढ़ना निरंतर जारी है.
दरौली में सरयू नदी में लगे जल स्तर मापक व विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में जल स्तर खतरे के निशान से चार सेंटीमीटर कम है. नदी का जल स्तर अभी 60.78 दर्ज किया गया है, जबकि जिस रफ्तार से नदी में पानी बढ़ रहा है, लोगों की चिंता स्वाभाविक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement