29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क को बना दिया वाहन स्टैंड राहगीरों को हो रही परेशानी

महाराजगंज : शहर के सड़कों को आवागमन सुचारु रखने के दावे को वाहन चालकों द्वारा मजाक बना दिया गया है. सड़क के दोनों किनारे बड़े वाहनों को घंटों खड़ा रख जाता है. जिससे सड़क पर आमने-सामने से क्रॉस करने वाले वाहनों को परेशानी होती है. यह कोई एक सड़क की बात नहीं है. शहर के […]

महाराजगंज : शहर के सड़कों को आवागमन सुचारु रखने के दावे को वाहन चालकों द्वारा मजाक बना दिया गया है. सड़क के दोनों किनारे बड़े वाहनों को घंटों खड़ा रख जाता है. जिससे सड़क पर आमने-सामने से क्रॉस करने वाले वाहनों को परेशानी होती है. यह कोई एक सड़क की बात नहीं है. शहर के प्राय: सभी सड़कों पर गाड़ियों का अवैध पार्किंग किया जाता है.

बड़े वाहन का सड़क पर पार्किंग : शहर के केंद्र बिंदु कहे जाने वाला राजेंद्र चौक के सभी रास्तों में सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां सड़क के किनारे ही खड़ी रहती है. सड़क में बड़े वाहन के प्रवेश पर दूसरी गाड़ी को निकलना मुश्किल हो जाता है. जिससे दोपहिया वाहन से लेकर साइकिल व पैदल चलने वालों का निकलना परेशानी उत्पन्न कर देता है. अनुमंडल के आला अधिकारी द्वारा शहर में बड़े वाहन के प्रवेश व निकासी के लिए समय निर्धारित किया गया है.
प्रशासन की उदासीनता : सड़क जाम से निजात नहीं मिलना स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से इन्कार भी नहीं किया जा सकता है. अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार द्वारा माइकिंग कर कर जाम हटाने की हिदायत दी गयी. माइकिंग का असर दो चार रोज रहा. फिर दो-चार-दस दिन बीतने के बाद पुन: जाम की स्थिति बरकरार हो जाती है.
मरीजों व छात्रों को होती है परेशानी : सबसे परेशानी तब उत्पन्न हो जाती है. जब आपात काल में किसी मरीज को अस्पताल लाना पड़ता है.
एंबुलेंस का सायरन बजता है, लेकिन उसका फर्क सड़क पर नहीं दिख पाता है. इमरजेंसी अवस्था में भी एंबुलेंस का ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर तमाशाबीन बनकर रह जाता है. तब तक रोगी की स्थिति बिगड़ जाती है. स्कूल काने वाले छात्रों को भी होती है. जैम से कई छात्रों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है. जाम से लोग परेशान हैं
क्या कहते हैं अधिकार
शहर की जाम बड़ी समस्या है. जाम मुक्त शहर की सड़क बनाने के लिए महाराजगंज के सीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. मौनिया बाबा मेला के बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ औचक निरीक्षण कर कड़े तरीके से दंडित करने को कहा गया है. किसी कीमत पर कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.
मंजीत कुमार, एसडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें