Advertisement
मालगाड़ी पहुंची सुपौल जिलेवासियों में खुशी
सुपौल : रेल विभाग के प्रयास से रविवार को निर्माणाधीन सहरसा-फारबिसगंज बड़ी रेल लाइन के तहत सहरसा से बरूआरी होते हुए सुपौल तक मालगाड़ी का परिचालन के आवश्यक सामानों को गिराने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. लेकिन दक्षिण हटखोला रोड ढाला को अचानक कुछ घंटों तक बंद कर दिये जाने से सुपौल-सिंहेश्वर रोड […]
सुपौल : रेल विभाग के प्रयास से रविवार को निर्माणाधीन सहरसा-फारबिसगंज बड़ी रेल लाइन के तहत सहरसा से बरूआरी होते हुए सुपौल तक मालगाड़ी का परिचालन के आवश्यक सामानों को गिराने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. लेकिन दक्षिण हटखोला रोड ढाला को अचानक कुछ घंटों तक बंद कर दिये जाने से सुपौल-सिंहेश्वर रोड व चकला निर्मली निवासियों सहित अन्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया.
सोमवार को जब सुपौल रेलवे स्टेशन मालगाड़ी पहुंची तो यह नजारा देखने को मिला. जब दक्षिण ढाला बंद हो गया तो लोगों माल डिब्बा की बोगी के ऊपर से दूसरी ओर पैदल आने को मजबूर होना पड़ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों को रेल यातायात बहाल हो इसको लेकर खुशी तो है लेकिन अगर दक्षिणी ढाला बंद किया जाता है तो यह लोगों के बहुत बड़ी समस्या बन जायेगी.
जिसका निदान रेल प्रशासन को करने की बात लोगों ने किया है. इस संबंध में जब स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार भारती से दक्षिण ढाला के बंद किये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण ढाला से वीणा रोड में बाईपास रोड़ बना रही है. जिससे काफी हद तक लोगों को परेशानी से निजात मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement