दरौंदा : थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रेम विवाह को तोड़कर जबरन शादी कराने के विरोध में मंगलवार को वरीय अधिकारी के निर्देश पर सीओ परमानंद राय से मिले. पीपरा गांव निवासी देवकांत राय ने सीओ को दिये ज्ञापन में कहा है कि मैंने सिरसांव निवासी शैलेश तिवारी की लड़की से 14 फरवरी 2017 को प्रेम विवाह किया हैं. नवंबर 2018 में मायके वाले उसे बुलाकर ले गये.
Advertisement
प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा थाना, लड़की ने किया इन्कार
दरौंदा : थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रेम विवाह को तोड़कर जबरन शादी कराने के विरोध में मंगलवार को वरीय अधिकारी के निर्देश पर सीओ परमानंद राय से मिले. पीपरा गांव निवासी देवकांत राय ने सीओ को दिये ज्ञापन में कहा है कि मैंने सिरसांव निवासी शैलेश तिवारी की लड़की से […]
अब उसके घरवाले उसकी पुनः शादी करा रहे हैं. मैने शादी का बार-बार विरोध किया. इस कारण मुझ पर जानलेवा हमला किया गया.
मैने दरौंदा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी हैं. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दरौंदा थाने पहुंच गये. थाने की तरफ आ रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि लड़की से पूर्व में बात हुई हैं.
लड़की ने प्रेम विवाह से इन्कार कर दिया हैं. परंतु स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सीओ और थानाध्यक्ष ने लड़की से घटना की जानकारी ली. लेकिन लड़की ने किसी से न प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार की न किसी से पहचान की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement