बड़हरिया : थाना क्षेत्र के झखाड़ीहाता गांव में मंगलवार के दोपहर में हुई अगलगी में पांच घरों के सारे सामान जलकर राख हो गये. साथ ही, छोटे खान की एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. वहीं उनकी 50 मुर्गियां जलकर मर गयी. विदित हो कि पहले दाहा नदी के किनारे रखे जलावन में आग लगी. उसके बाद जलावन से निकली चिनगारी से छोटे खान के घर में आग लग गयी.
Advertisement
अगलगी में पांच घर स्वाहा, लाखों का नुकसान
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के झखाड़ीहाता गांव में मंगलवार के दोपहर में हुई अगलगी में पांच घरों के सारे सामान जलकर राख हो गये. साथ ही, छोटे खान की एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. वहीं उनकी 50 मुर्गियां जलकर मर गयी. विदित हो कि पहले दाहा नदी के किनारे रखे जलावन में आग लगी. […]
छोटे खान के घर से उठी आग की आग की लपटों ने बगल की मस्जिद को अपनी चपेट में ले लिया और फिर देखते ही देखते तीन और घर आग की चपेट में आ गए. मस्जिद के इमाम नेयाज अहमद ने बताया कि मस्जिद में रखे कुरआन, चट्टाई सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन मस्जिद सहित चारों घरों का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया.
वहीं अग्निपीड़ित छोटे खान ने बताया कि 60 हजार रुपये नकद, 70 हजार रुपये के गहने, सारे कपड़े, अनाज, ओढ़ना, बिछावन, बच्चों की किताबें व ड्रेस आदि जलकर स्वाहा हो गया. वहीं छोटे खान के बगल के प्रभु महतो, अशोक महतो व ध्रुप महतो के घर जलकर राख हो गये. बतादें कि इनके मकान एस्बेस्टस के बने थे, जिनके आगे झोंपड़ियां थी. अग्निपीड़ित अशोक महतो ने बताया कि उनकी दो साइकिलें सहित 20 हजार रुपये नकद, दो खाट, 50-60 हजार रुपये के गहने, छह कुर्सियां, बर्तन आदि जलकर खाक हो गया.
वहीं प्रभु महतो ने बताया कि 21 हजार रुपये, दो साइकिल, खाट, भूसौल, अनाज आदि जल गये. जबकि अग्निपीड़ित ध्रुप महतो ने बताया कि 18 हजार रुपये, दो मोबाइल, कपड़ा, अनाज, बिछावन आदि जलकर राख हो गये. घटना की सूचना पाकर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ प्रकाश गौरव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार आदि ने घटनास्थल का मुआयना किया व अग्निपीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement