17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑर्केस्ट्रा संचालक की हत्या के बाद फरार हुए बराती

गोरेयाकोठी : जामो थाना क्षेत्र के बरहोगाकोठी पचपटिया गांव में गोरेयाकोठी से आयी बरात में द्वार पूजा, गहना चढ़ाने सहित अन्य रस्म के बाद अचानक अफरातफरी मच गयी. हर तरफ लोग जनवासा से भागने लगे. जनवासा के पास कोई नजर नहीं आ रहा था. यह उस समय हुई जब ऑर्केस्ट्रा के दौरान गांव के ही […]

गोरेयाकोठी : जामो थाना क्षेत्र के बरहोगाकोठी पचपटिया गांव में गोरेयाकोठी से आयी बरात में द्वार पूजा, गहना चढ़ाने सहित अन्य रस्म के बाद अचानक अफरातफरी मच गयी. हर तरफ लोग जनवासा से भागने लगे. जनवासा के पास कोई नजर नहीं आ रहा था. यह उस समय हुई जब ऑर्केस्ट्रा के दौरान गांव के ही ऑर्केस्ट्रा संचालन को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान संचालक सुजीत कुमार नर्तकी को ले जाने का विरोध कर रहा था.

शादी के मंगलगीत के बीच गांव में ही रोने की देने लगी. सुजीत के परिजन घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस इस मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है. वहीं दूसरी तरफ जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा कोठी गांव में रविवार को सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही ऑर्केस्ट्रा संचालक सुजीत महतो का शव पहुंचा की परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसकी हत्या अहले सुबह में ही एक दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक ने चाकू से हमलाकर किया था. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था.

जैसे ही यह घटना हुई कि गोरेयाकोठी के धानुक टोली से आयी बरात में शामिल लोग तुरंत भाग निकले. इसके बाद ऑर्केस्ट्रा को भी बंद कराया गय . इस टीम के सदस्य भी भाग गये. सुजीत व सन्नी कई बार एक साथ मिलकर ऑर्केस्ट्रा का संचालन करते रहे है. यहां भी दोनों एक साथ ही मिलकर सट्टा किये थे. दोनों लोगों की टीम यहां आयी थी.

घटना के बाद जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराने में जुट गये. मृतक सुजीत की शादी तीन वर्ष पूर्व में ऑर्केस्ट्रा में ही कार्य करने वाली गुड़िया देवी के साथ हुई थी. उसके देह से करीब दो वर्ष की एक लड़की है. सुजीत की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हर कोई उसके पिता सकल महतो, माता राजेश्वरी देवी, पत्नी गुड़िया देवी को ढ़ाढ़स बढ़ा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें