सीवान : गुरुवार को भी शहर के रामराज्य मोड़ स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान साइंस एकेडमी में भी इंटर के छात्र- छात्राओं ने अपनी अच्छे परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाई देते नजर आये. इस दौरान एकेडमी के शिक्षक भी अपने छात्रों के सफल परिणाम को देख फुले नहीं समा रहे थे़ इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के द्वय निदेशक अली इमाम व अफताब आलम ने बताया कि पूर्व की भांति भी इस वर्ष भी एकेडमी ने अपना जलवा बरकरार रखा और जिले का नाम रोशन किया़ एकेडमी के छात्रों का सीवान और गोपालगंज दोनों जिले में बेहतर परिणाम रहा़ जिसमें रिशु कुमारी,
एकलाख अहमद व अकाश कुमार आदि छात्रों ने गणित में 91, रसायन शास्त्र में 86, अंग्रेजी में 89 व भौतिकी में 82 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया़ इसके अलावा पूरे अंक में विवेक कुमार गुप्ता में 412, तौफिक अली 371, अभिषेक मिश्र 333, विकास कुमार सिंह 363, अकाश कुमार वर्नवाल 363, आकृति कुमारी 342 व शाहिद रजा ने 342 अंक प्राप्त कर एकेडमी को गौरवान्वित किया है़ इस अवसर पर रसायन विज्ञान के शिक्षक मो आरिफ, भौतिकी विज्ञान के शिक्षक ई. दीपक कुमार, जीव विज्ञान के शिक्षक रवि कुमार, अंग्रेजी के शिक्षक मो. अफरीदी व गणित के शिक्षक संजीव कुमार उपस्थित सभी छात्रों को एकेडमी परिवार ने बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य के लिए आर्शिवाद दिये.