मैरवा/ असांव : इराक के मोसूल में आंतकवादियों के हाथों मारे गये जिले के पांच लोगों के परिजनों को सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा निर्गत दस-दस लाख का चेक सांसद ओम प्रकाश ने सौंपा. इस दौरान डीसीएलआर सदर रामबाबू बैठा उपस्थित रहे. पांचों लोगों के शव का अवशेष 25 दिन पूर्व आया था. जिनको चेक सौंपा गया,उसमें असांव थाना क्षेत्र के सहसराव गांव निवासी संतोष कुमार सिंह, विद्याभूषण तिवारी, मैरवा थाना के सिंसवा खुर्द निवासी अदालत सिंह, मैरवा टोला के धर्मेंद्र कुमार व सिंचाई कॉलोनी के सुनील कुमार कुशवाहा के परिजन शामिल थे.
सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र सरकर की देन है कि चार साल के बाद इराक से इन मजदूरों का अवशेष स्वदेश आ सका, और सरकार ने सभी परिजनों को दस-दस लाख रूपये का चेक भी प्रदान कर दिया. सांसद ने कहा कि आगे भी इन सभी पीड़ितों की मदद की जायेगी. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, सहित स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहें.