29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम मिलने के बाद पुलिस दिखी चौकस, जांच तेज

सिसवन : चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर महावीर चौक पर नवदुर्गा मेडिकल हाउस समीप मंगलवार की सुबह बम मिलने के बाद से पुलिस काफी चौकस दिख रही है. पुलिस हर वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. यही नहीं जगह-जगह सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. बताते चलें कि मंगलवार की देर रात […]

सिसवन : चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर महावीर चौक पर नवदुर्गा मेडिकल हाउस समीप मंगलवार की सुबह बम मिलने के बाद से पुलिस काफी चौकस दिख रही है. पुलिस हर वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. यही नहीं जगह-जगह सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. बताते चलें कि मंगलवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में गस्ती के दौरान चैनपुर पुलिस द्वारा छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के दौलतगंज निवासी सोनू कुमार, राजकुमार साह व चंदन कुमार को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया था.

इसके बाद मंगलवार की सुबह सात बजे ग्रामीणों द्वारा चैनपुर बाजार में दुर्गा चौक के पास नवदुर्गा मेडिकल दुकान के पास बम होने की बात पुलिस की बतायी गयी. बम होने की बात सुनकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बम की बालू से घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी.

देर शाम मौके पर पहुंच बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज भी कर दिया. इस पूरे प्रकरण की देखरेख एएसपी कांतेश कुमार कर रहे थे. इसके बाद पूरे क्षेत्र में जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस ने सघन वाहनों की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को कोई विशेष सफलता तो नहीं मिली परंतु वाहनों चालकों में हड़कंप देखा गया.

बम मिलने के बाद बढ़ी गश्ती : बम मिलने के बाद चैनपुर बाजार में पुलिस लगातार मार्च कर रही है और इस तरह की होने वाली किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए लगातार तत्पर दिख रही है. सिसवन थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिसवन व ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम चैनपुर ने बताया पुलिस कि सबसे प्रथम ड्यूटी है आमजनों की सुरक्षा करना और इसमें हम लोग के तरफ से किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. पुलिस हर विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं कोई कितना भी बड़ा आदमी हो उसका कोई भी गलत मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

दोनों थाना अध्यक्षों ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए किसी भी अफवाहों नहीं पड़ने की बात कही.

लोगों के मन बैठा बम का डर : चैनपुर बाजार में बम मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है. बम मिलने से लोगों के मन में डर बैठ गया है. लोगों में बम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसको आतंकवाद से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ लोग क्षेत्रीय अपराधियों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई बात कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें