30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की लापरवाही ने छीन लिये दो परिवारों से उनके लाल

मंटू कुमार सिंह बनियापुर : स्कूली वाहन के 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैली, जिसने भी सूना घटना की बाबत जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंचा. सबसे खराब हालत स्कूली वाहन से आने-जाने वाले बच्चों के अभिभावक एवं परिजनों के रहे. […]

मंटू कुमार सिंह
बनियापुर : स्कूली वाहन के 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैली, जिसने भी सूना घटना की बाबत जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंचा. सबसे खराब हालत स्कूली वाहन से आने-जाने वाले बच्चों के अभिभावक एवं परिजनों के रहे.
वे बदहवाशी की स्थिति में घटनास्थल पर पहुंच अपने बच्चे को ढूढ़ंने में लगे रहे. जिनके बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो सही सलामत रहे, उनके परिजन ईश्वर का शुक्र अदा कर आभार प्रकट करते रहे. वहीं मृत स्कूली छात्र-छात्रा के परिजन के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पर चंद मिनटों में ही घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
अफरा-तफरी का माहौल हुआ कायम
घटनास्थल पर जुटी भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था. उपस्थित पदाधिकारी एवं विधायक की बात लोग सुनने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद उपस्थित लोगों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
जुटी भीड़ को विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश था एवं लोग घटना का जिम्मेवार विद्युत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारी को बता रहे थे. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि उक्त जगह पर विद्युत तार सामान्य से नीचे लटका रहता है एवं पूर्व में भी कई मवेशी एवं लोगों को तार से झटका लगा है, जिसकी सूचना कई बार विभागीय पदाधिकारियों को दी गयी है. जिसपर कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते घटना घटी एवं असमय स्कूली छात्र काल कवलित हो गये.
मृत छात्रा के परिजन रहे बेहाल
मृत छात्रा अदिति कुमारी के पिता श्रीभगवान दास एवं माता का हाल काफी बेहाल दिखा. मां उस अशुभ घड़ी को कोस रही थी, जिस घड़ी में अपनी पुत्री को स्कूल भेजा था. मां रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. संभालने में उपस्थित लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृत छात्रा को बस एकमात्र दुधमुहां भाई है.
घटना के वक्त मौजूद राहगीर महिला ने अपनी बहादुरी कापरिचय देते हुए मैजिक वैन के पीछे बैठे बच्चों को बचाने के लिए आगे आयी व खुद जख्मी हो गयी. जख्मी महिला लगन कुंवर ने बताया कि विद्युत प्रवाहित तार के मैजिक वैन पर गिरते ही बच्चों से भरी मैजिक से आग निकलने लगी.
वैन में बैठे मासूम बच्चे अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगे. पीछे बैठे एक दो बच्चे कूद कर अपनी जान बचा लिये. वहीं वैन से कूदने में असमर्थ बच्चों को महिला ने खींच कर बाहर निकालने में जुट गयी और बचाव के लिए चिल्लाने लगी. महिला की शोर तथा बच्चों से भरे वैन से आग निकलते देख आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच बच्चों को आनन-फानन में वैन से दूर सुरक्षित स्थान पर ले गये. परंतु, वैन का अगला भाग आग की चपेट में पूर्ण रूप से आ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें