Advertisement
सीवान में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, थाने पर पथराव, कई घायल
शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर भांजी लाठी सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव में मंगलवार की रात शराबी बिक्री की सूचना पर गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पथराव में उत्पाद विभाग की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो […]
शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी
पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर भांजी लाठी
सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव में मंगलवार की रात शराबी बिक्री की सूचना पर गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पथराव में उत्पाद विभाग की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे पीछे हटना पड़ा. छापेमारी के दौरान युवक विवेक कुमार काे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया. विवेक कुमार पूर्व वार्ड पार्षद वैद्यनाथ चौहान का पुत्र है.
इधर उत्पाद विभाग द्वारा महिलाओं की पिटाई व बिना जांच किये युवक की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण मैरवा थाना पहुंच गये, जहां पुलिस ने उनकी एक न सुनी. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और थाने पर पथराव कर दिया. पथराव में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
यह देख पुलिस भी हरकत में आ गयी और पथराव करनेवालों पर बल का प्रयोग करते हुए पीछे हटाया. इधर सूचना मिलने के एएसपी कांतेश कुमार कई थाने की पुलिस के साथ मैरवा पहुंच जांच में जुट गये हैं. एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा पथराव करनेवाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement