सीवान: मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार को शराब के धंधेबाजों पर विशेष रूप से कार्रवाई नहीं करनी महंगी पड़ गयी. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार झा ने विगत चार महीनों की उपलब्धि की समीक्षा करने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि मैरवा सीमावर्ती थाना है. इसके बावजूद विगत चार महीनों में शराब बरामदगी काफी निराशाजनक रही है.
हाल ही में तीन दिनों तक जिले में समकालीन छापेमारी अभियान चला. इसमें मैरवा थाने की उपलब्धि काफी निराशा जनक रही. उन्होंने बताया कि इनका द्वारा कोई बड़े मात्रा में शराब की बरामदगी नहीं की गयी. इसके कारण मैरवा थाने में कांड निष्पादन की प्रक्रिया भी काफी निराशाजतनक है. उन्होंने बताया कि संजय कुमार के स्थान पर किसी अन्य पदाधिकारी की तैनाती अभी नहीं की गयी है.
कार्य में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष संजय कुमार हुए निलंबित
एसपी ने कहा कि चार महीनों में शराब बरामदगी काफी निराशाजनक थी