21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनजान युवती ने फोन कर परिजनों को दी जानकारी

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के एक युवक की हत्या पीट-पीट कर करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुयी है. उसे घर से बुलाकर मौत के घाट उतारा गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. चर्चा है कि रात […]

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के एक युवक की हत्या पीट-पीट कर करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुयी है. उसे घर से बुलाकर मौत के घाट उतारा गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. चर्चा है कि रात के आठ बजे के बाद युवक किसी कार्य से घर से निकाला था और रात दस बजे तक अपने घर नहीं पहुंचा था. तब परिजनों ने खोजबीन शुरू एक किमी दूर शीशम के बागीचे में उसका शव मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

बताया जाता है कि निवासी स्वर्गीय तैबुद्दीन खान के 22 वर्षीय पुत्र नासिर खान शनिवार की रात में अपने घर से गायब हो गया. जब वह रात में दस बजे तक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके खोजबीन में परिजन जुट गये और रात में ही अपने रिश्तेदारों के यहां भी फोन कर जानकारी परंतु उसका कही पता नहीं चला. परिजन परेशान हो गये. उन्होंने बताया कि देर शाम वह मुस्तफाबाद बाजार करने गया. बाजार करने के बाद घर आया और फिर तुरंत कही चला गया. इसी बीच गांव के बाहर शव मिलने की सूचना के बाद परिजन गांव की तरफ गए. परिजनों ने देखा गांव के बगल में खगनी व गोविंदापुर गांव के बीच एक शीशम के बागीचे में शव होने की सूचना मिली. शव की नासिर खान के रूप में होने के बाद कोहराम मच गया.
सूचना पर थाने के एएसआई राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि शव को देखने से लग रहा है कि नासिर का मौत गला दबाने से हुयी है और शरीर पर कई जगह पिटाई का निशान भी मौजूद है. इससे लग रहा है कि कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दिये है और ज्यादा चोट आने से मौत हो गयी और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को शीशम के खेत में फेंक दिये है . जब लोग सुबह में शौच के लिए जा रहे थे. तब उसके शव लोगों का नजर गया. पुलिस को परिजनों ने बताया कि बगल के गांव जलपुरवा के एक लड़की ने घर पर फोन कर कही थी कि कुछ लोगों ने हमलोगों को देखा और उसके बाद नासिर को पीछा करने लगे. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी नासिर खान का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पर पहुंचा कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. नासीर कुछ ही माह पहले छुट्टी में ओमान से आया था. एक सप्ताह के अंदर उसे जाना भी था. घटना की जानकारी होने पर महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामला की जांच की और घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की . उन्होंने बताया कि मामला को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है . पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है .
गोविंदापुर गांव निवासी स्वर्गीय तैबुद्दीन खान के 22 वर्षीय पुत्र नासिर खान दो माह पूर्व अपने घर ओमान से कमाकर आया था. वहां पर वह टायर के फैक्ट्ररी में कार्य करता था. छुट्टी समाप्त होने के बाद 22 मई को वह ओमान जाने वाला भी था. नासिर छह भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था. पुत्र की मौत के बाद मां सोगरा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वह रोते-रोते कह रही थी कि मेरा पुत्र ने किसका क्या बिगड़ा था कि उसकी हत्या कर दी गयी.
घर से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर शिशम के खेत में युवक की शव मिली है. जिस स्थान पर शव मिला है वह काफी सुनसान जगह है. जब लोग रविवार की सुबह में शौच के लिए खेत के तरफ गये थे तो एक शव पर नजर पड़ा और जब पास गये तो देखे और उसकी सूचना गांव में दिये तब तक उसके परिजन भी पहुंच गये. इस घटना के बाद से गांव में कई तरह की चर्चा चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें