सीवान : 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से रेलवे सुरक्षा बल एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा एक बैग बरामद किया गया था. जांच के दौरान बैग में रुपये भरे थे. पूछताछ के क्रम में बैग के दो दावेदार निकल गये थे. एस्काॅर्ट टीम ने रुपये का बैग जब्त करते हुए दोनों दावेदारों को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद गिनती की गयी तो बैग में 32 लाख रुपये रखा मिला था. इस मामले की जांच छपरा के आयकर अधिकारियों की टीम सीवान पहुंच आयकर के अधिकारियों के साथ की थी.
इस मामले में यूपी के दो व्यापारियों को हिरासत में लिया गया था. छपरा से आयकर विभाग की टीम में आयकर अधिकारी ध्रुव जी, आयकर निरीक्षक अमित कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र राम ने इस प्रकरण की जांच की थी. इसी बीच एक बार फिर एक माह के अंदर दूसरी बार सीवान जंक्शन से भारी संख्या में रुपये की बरामदगी हुई है. इस बार जंक्शन परिसर से बरामदगी हुई है. सीवान जंक्शन पर आये दिन बरामद हो रहे रुपये को ले चर्चाओं का बाजार गर्म है.