24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन उठा कर बैंक से लौट रही थी वृद्ध महिला

अनियंत्रित वाहनों की गति पर लगे लगाम पचरुखी : थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक ने वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक की चपेट में आयी महिला की मौत हो गयी. मृतक जसौली गांव के स्व. तपेश्वर […]

अनियंत्रित वाहनों की गति पर लगे लगाम

पचरुखी : थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक ने वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक की चपेट में आयी महिला की मौत हो गयी. मृतक जसौली गांव के स्व. तपेश्वर चौधरी की पत्नी अनारकली देवी थी. इधर, महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस के कब्जे से लेकर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर रख दिया. जिससे काफी देर तक सड़क को जाम रहा. इससे दो घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
आक्रोशित लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दिलाने व छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर वाहनों की गति कम करने की मांग कर रहे थे. नारेबाजी के दौरान उग्र लोग कई बार निजी क्लिनिक में तोड़फोड़ का प्रयास भी किया, जहां बाइक के चालक ने दुर्घटना के बाद मरी महिला के शव को ले जाकर रखा था. हालांकि काफी संख्या में पुलिस की मौजूदगी व सख्ती से लोगों की एक न चली. इधर, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पेंशन उठा कर बैंक से लौट रही थी वृद्ध महिला : बाइक की चपेट में आने से अपनी जान गंवाने वाली अनारकली देवी प्रखंड स्थित बैंक से वृद्धा पेंशन की राशि का उठाव कर घर जसौली लौट रही थी. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन घायल महिला वहां पर नहीं थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि बाइक सवार घायल महिला को अपनी गाड़ी से लेकर कहीं चला गया है. इससे घरवाले और अधिक बेचैन हो गये. हालांकि करीब तीन घंटे बाद पुलिस को खबर मिली कि महिला का शव पचरुखी के एक निजी अस्पताल में पड़ा हुआ है. आनन-फानन में अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल से कब्जे में लेने के साथ ही बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें