19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह तत्कालीन आईओ ने दी गवाही

सीवान : तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े मामले में शुक्रवार को जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में कांड के प्रथम आईओ संजीव कुमार रंजन ने अपनी गवाही दर्ज करायी. शुक्रवार को जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में अभियोजन की ओर […]

सीवान : तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े मामले में शुक्रवार को जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में कांड के प्रथम आईओ संजीव कुमार रंजन ने अपनी गवाही दर्ज करायी. शुक्रवार को जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में अभियोजन की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने बतौर गवाह के रूप में आईओ संजीव कुमार रंजन का मुख्य परीक्षण कराया.

समयाभाव के चलते मुख्य परीक्षण पूरा नहीं हो सका और अदालत ने शेष परीक्षण हेतु दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया. गवाही के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत तिहाड़ जेल से मोहम्मद शहाबुद्दीन भी उपस्थित थे. इसी अदालत में कमरूल हक अपहरण कांड मामले में आरोप गठन की बिंदु पर दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरा कर लिया गया.

अदालत ने पूर्व एमएलसी मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह हत्याकांड मामले एवं कमरुल अपहरण मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई पूरी करते हुए आदेश हेतु तिथि निर्धारित कर दिया. एक अन्य मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गयी. अदालत में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह रामराज प्रसाद तथा बचाव की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन मोहम्मद मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें