सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष न्यायालय एडीजे वन विनोद शुक्ल के अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड के आरोपित अखलाख अहमद व चंदन चौधरी के खिलाफ तत्कालीन डीएसपी विजय कुमार ने गवाही दी. गवाही के दौरान दोनों अभियुक्तों की पहचान की और घटना के मुख्य अनुसंधानकर्ता श्री कुमार ने कहा कि दोनों अभियुक्तों ने ही राजीव रोशन को गोली मारकर हत्या की थी. गवाह का जिरह अधिवक्ता रामेश्वर सिंह व नरेश सिंह ने किया. दूसरी तरफ प्रतापपुर गोली कांड में गवाह छोटेलाल के खिलाफ बेलुबूल वारंट जारी हुआ.
एक अन्य मामले में भी आंशिक सुनवाई की गयी. बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शहाबुद्दीन की पेशी हुई. दूसरी ओर एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव के अदालत में छह मामलों में सुनवाई की गयी. एक मामला डीएवी कॉलेज में परीक्षा के दौरान तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी अश्विन कुमार पर जानलेवा हमला के मामले में ठाकुर मनोज कुमार पप्पू के तरफ से अधिवक्ता नवेंदु शेखर दीपक ने जिरह किया.
इस मामले में शहाबुद्दीन के ओर से अधिवक्ता राजन कुमार के द्वारा बहस अगली तिथि में होगी. न्यायालय में अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह, बचाव पक्ष से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो मोबीन, उतीम मियां उपस्थित थे.