18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारने के बाद उसी रात ट्रेन से लौट आये थे बाल बंदी

घटना के दिन खराब था सीसीटीवी सीवान : फतेहपुर तिवारी मार्केट में अपराधियों द्वारा दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में एसआइटी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, खुलासे सामने आ रहे हैं. खुलासे के अनुसार छपरा बाल सुधार गृह में बंद करन, रोबिन और ऋषभ घटना […]

घटना के दिन खराब था सीसीटीवी

सीवान : फतेहपुर तिवारी मार्केट में अपराधियों द्वारा दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में एसआइटी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, खुलासे सामने आ रहे हैं. खुलासे के अनुसार छपरा बाल सुधार गृह में बंद करन, रोबिन और ऋषभ घटना को अंजाम देने के लिए सोमवार सात बजे शाम चारपहिया वाहन से सीवान पहुंचे. फिर यहां घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात ट्रेन से सुधार गृह वापस लौट आये.
महादेवा के पप्पू हत्याकांड में रिमांड होम में बंद करण निकला गोली कांड का मास्टर माइंड : सीसीटीवी फुटेज से पहचान में बाये बगल खड़े युवक की पहचान करण के रूप में होने को लेकर पुलिस सशंकित थी. लेकिन रिमांड होम में उसके होने के कारण ईफ बट लगा रहा. लेकिन जब घटना में शामिल अपराधी शहीद अहमद पुलिस के हाथ लगा तो पुर मामला खोल दिया. करण ही इस घटना कांड का मास्टर मांइड निकला. खुलासे के अुनसार छपरा में बद महादेवा ओपी के हकाम निवास करण मुफस्सिल थाने के रामपुर निवासी रोबिन चौहान व महाराजगंज के सिहौता बंगारा निवासी ऋषभ राज इस घटना में शामिल है.
शाहिद के अनुसार करण ने ही अनिल यादव को गोली मारी थी. रिमांड होम में बंद तीनों अपराधियों ने अपने इंटर परीक्षा के दौरान ही इस घटना को अंजाम देने की योजना बना दी. शाहिद व करण यादव की पहचान 2016 से है. पप्पू हत्याकांड में शाहिद और करण की बात हुई फिर इसके छपरा जाने के बाद भी संपर्क था.
सुधार गृह पहुंच एसआईटी ने ली जानकारी
शाहिद की पकड़ में आने के बाद और अन्य इनपुट के बाद एसआइटी टीम छपरा रिमांड होम पहुंच कर पूछताछ शुरू किया. तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गये तो तीनों के बात में अलग बातें सामने आयी. पुलिस ने इनके पास से घटना के चार घंटे बाद यानी एक बजे रात का ट्रेन दो एडल्ट टिकट बरामद किया.
एक अज्ञात ने की पुलिस की मदद
मामले को सुलझाने में पुलिस कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज से मामला सुलझाने में जुटी थी. लेकिन इसी बीच एक अज्ञात का फोन आया और जानकारी दिया कि छपरा सुधार गृह में बंद करन, ऋषभ और रोबिन को घटना के दिन शहर में देखा था. साथ ही उनके साथ एक अन्य की पहचान और हुलिया बताया, जिसके आधार पर पुरानी किला निवासी शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो मामला खुलता गया ़
घटना के दिन खराब था सीसीटीवी कैमरा
पुलिस के जांच में यह खुलासा हुआ है कि घटना के दिन शॉर्ट सर्किट के कारण बाल सुधार गृह छपरा में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था. जिसके कारण पहले से ही टारगेट को अंजाम देने की ताक में लगे तीनों अपराधियों ने मामला तार कर टारगेट को डन करने का फैसला किया. फिर करण ने अपने साथी शाहिद को फोन किया, फिर अन्य से भी बात किया. रोबिन ने आज ही टारगेट डन करने की बात की.
दोनों ने शाम होने के कारण एक वाहन को हॉयर किया. सुधार गृह से निकलकर तीनों सीवान पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.
क्या कहते हैं एसपी
दवा व्यवसायी को गोली मारने के मामले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. रिमांड होम में बंद तीनों के मामले में रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. रिमांड के बाद इनको पुलिस रिमांड पर पूछताछ से और बात स्पष्ट हो सकेगा. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस लगी है. नवीनचंद्र झा, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें